रांची: 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।बता दे इस व्यवस्था के तहत चार आईपीएस, 12 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती रहेंगी। इसके साथ साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर ट्रैफिक पोस्ट पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी। ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि सत्र को लेकर विधानसभा परिसर की 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दी गयी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided