झारखंड के चाईबासा में जंगली भालुओं के हमले से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तांतनगर के कुमभरम गांव में रविवार को सुबह-सुबह 19 साल का मुकेश हेंब्रम शौच के लिए जंगल में गया था, इसी दौरान अचानक दो जंगली भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान भालुओं ने मुकेश का चेहरा और सिर अपने नाखूनों से नोंचकर जख्मी कर दिया था। मुकेश चिल्लाया तो ग्रामीण जंगल की ओर भागे। गांव वालों को आता देख भालू मुकेश को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची तांतनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। युवक के परिजनों का कहना है कि ‘मुकेश रोजाना की तरह आज भी जंगल में शौच के लिए गया था, उसी वक्त जंगली भालुओं ने उस पर धावा बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मुकेश हेंब्रम टाटा कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था, वह काफी होशियार लड़का था।’ फिलहाल घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीयों ने अपने घर के बच्चों और महिलाओं को जंगल में जाने की मनाही की है।