रांची: 8 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। रांची के प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से आयोजित होनेवाले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 27 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें संबंधित विभाग के मंत्री भी शामिल हुए थे। इस बैठक में 49 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।