[Team insider]: राज्य में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण की दर में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।सरकारी आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को रांची में 4719 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले है, जबकि 1692 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं चार संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29042 हो गयी है।
पिछले 24 घंटे में मिले 1592 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 1592 नये मरीज मिले, जबकि बोकारो में 189, चतरा में 111, देवघर में 232, धनबाद में 158, दुमका में 94, पूर्वी सिंहभूम में 1160, गढ़वा में 60, गिरिडीह में 27, गोड्डा में 51, गुमला में 67, हजारीबाग में 265, जामताड़ा में 49, खूंटी में 77, कोडरमा में 14, लातेहार में 39, लोहरदगा में 72, पाकुड़ में 36, पलामू में 139, रामगढ़ में 90, साहेबगंज में 39, सरायकेला में 41, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम में 98 नये संक्रमित मिले हैं।