[Team insider] भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं 3 लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी कटिहार से देवघर आ रही स्कॉर्पियो मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 4 लोगों की जान चली गयी, वहीं 3 लोग घायल है। स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गये है। घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गयी थी जिस वजह से गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया
घायलों में एक बच्चा भी शामिल
बताया जा रहा है कि ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। स्कॉर्पियो को हाईवा ट्रक की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना घटी है।