रांची: बाबूलाल मरांडी ने रांची पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। बता दें मामला जमीन घोटाले से संबंधित है जिसमें ईडी के द्वारा एक अधिवक्ता और शिकायत कर्ता को पुलिस द्वारा पांच दिनों से हिरासत में रखा गया है। इस मामले में अधिवक्ता पर आरोप है कि उसने सीओ से जमीन घोटाले की जांच से नाम हटाने को लेकर करोड़ो की अवैध वसूली की है।
इस मामले को लेकर मरांडी ने पहले भी निष्पक्ष जांच की मांग की थी वहीं अब उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया के सूत्रों से मुझे जानकारी मिल रही है कि पिछले 4 दिनों से, रांची की पुलिस वकील सुजीत और शिकायतकर्ता संजीव पांडे को हिरासत में रखे हुए है। मैंने पहले भी कहा था कि घूस लेना और देना दोनों अपराध है, लेकिन अब तक घूस लेने-देने वाले किसी भी सीओ पर कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस पिछले 5 दिनों से गैरकानूनी हिरासत में रखकर इन व्यक्तियों के साथ क्या कर रही है? पुलिस को इसका जवाब देना चाहिए। अगर मेरी सूचना सही नहीं है और ये दोनों हिरासत में नहीं हैं, तो पुलिस इसका खंडन करे। अन्यथा, पुलिस ये स्पष्ट करे कि किसी व्यक्ति को न्यायालय की अनुमति के बिना 5 दिनों से हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी काम है या नहीं? पुलिस ये भी बताये कि इस मामले में किसी भी सीओ की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हो रही है? झारखंड के लोग ये सब जानना चाहते हैं। बता दें इस मामले में आज भी ईउी की रेउ जारी है। वकील संजीव के करीबियों के ठिकानों प आज ही ईडी ने दबिश दी है।