Jharkhand Road Accident: झारखंड के बोकारो में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेवा के पूर्व जवान की जान चली गई। दरअसल सेवा के पूर्व जवान राकेश सिंह की कार पेड़ से टकरा गई जिस वजह से चालक राकेश सिंह कीमत घटनास्थल पर ही मौ’त हुई।
बताया जा रहा है कि गांधीनगर थाने के बैदकारो मोड़ के पास हीरक रोड पर दोपहर करीब 3 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त राकेश सिंह अपने बच्चों को कार्मल स्कूल से लेने के लिए जा रहे थे।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इसके बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ छूट गई। लोगों ने तत्काल राकेश को कार से निकलकर ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृ’त कर दिया।
फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने श’व का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि राकेश सिंह के परिवार में उनका एक 4 साल का बेटा और पत्नी है। उनके घर पर रिश्तेदारों का आवाजाही लगी हुई है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।