Jharkhand Train Accident News: झारखंड के एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद ट्रेन दो भागों में बंटने के बाद पटरी से उतर गई। दरअसल स्टील प्लांट से इस्पात लेकर एक मालगाड़ी बहादुरगढ़ जा रही थी, इसी दौरान तुपकाडीह रेलवे स्टेशन और राजाबेरा सेक्शन के बीच दुर्घटना हुई।
क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि ‘बोकारो से बहादुरगढ़ जाने वाली मालगाड़ी रात्रि 20:32 पर तुपकाडीह से रवाना हुई और किलोमीटर संख्या 412/30 के पास दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में बैगन संख्या 15852 और 10948 पलट गए, जिससे डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।’
दुर्घटना के बाद बोकारो रेल खंड पर अप डाउन दोनों ही लाइन बाधित हो गई थी, करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वंदे भारत समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रहीं, इसके बाद अब परिचालन सामान्य हो गया। हादसे को लेकर आरपीएफ ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘घटनास्थल पर RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, इस मामले की जांच जारी है।’