[Team Insider] राज्य में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार से आगामी 4 दिनों तक राज्य में बदल छाए रहेंगे। वही मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही ठण्ड भी बढेगी ।
केसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार रविवार से राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावनाएं हैं । वही 11 जनवरी की रात से 12 जनवरी को पूरे राज्य में हल्के मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।वहीं रविवार यानी 9 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 10 और 11 जनवरी को भी लगभग सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। वही बात करें 13 जनवरी की तो 13 जनवरी को भी किसीजेड किस इलाके में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाने और बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान गिर सकता है।
केसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है। न्यूतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा । वैसे अभी राज्य के करीब सभी जिलो का न्यूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।