चाईबासा के सारंडा जंगल में गुरुवार को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है, फिलहाल जवान की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ‘सूचना मिली थी कि एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विनी, पिंटू, चंदन और अमित हंसदा अपने दस्त के सदस्यों के साथ सारंडा के कोल्हान क्षेत्र में घूम रहा है। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने छोटानागरा और जराईकेला के सीमावर्ती जंगलों मैं संयुक्त अभियान शुरू किया इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।’
घटना के बाद जवान को अन्य साथियों के द्वारा तुरंत रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला गया और हेलीपैड तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायल जवान का प्राथमिक इलाज कर उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
नक्सली नेताओं को बचाने के लिए नक्सली कैडरों ने प्रेशर आईईडी का एक जाल सा बना रखा है, जिसे हटाने का काम पिछले एक साल से किया जा रहा है। प्रेशर आईईडी खतरनाक होते हैं, उन पर पैर पड़ते ही ब्लास्ट हो जाता है।