झारखण्ड पुलिस लगातार नक्सल वाद को रोकने के लिए छापेमारी अभियान चला रही इसी बिच कई बड़ी सफलताएँ भी पुलिस के हाथ लगी। बता दें नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में से एक लातेहार और गढ़वा जिले के सीमावर्ती बूढ़ा पहाड़ को मुक्त कराने के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की टीम लगातार इस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. इसी कड़ी में टीम में शामिल सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन के द्वारा लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के जोकपानी क्षेत्र में चलाये गए सर्च अभियान में एक एलएमजी समेत चार अत्याधुनिक हथियार, 470 राउंड गोली एवं अन्य हथियार सामग्री बरामद की गयी।
इसे भी पढ़ें: Dhanbaad: बागडिगी हादसे को याद कर दहल जाता है दिल, सलीम ने देखा था 29 खान श्रमिकों के मौत का मंजर
सर्च अभियान के दौरान बरामद हुए कई अपराधिक तत्व
सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन बूढ़ा पहाड़ को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से मुक्त कराने के बाद इस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एक फरवरी को बारेसाढ थाना क्षेत्र के जोकपानी क्षेत्र में इस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। कोबरा के जवानों ने इस इलाके से 5.56 एमएम की एक एलएमजी, 7.62 एमएम की दो एसएलआर, 5.56 एमएम की एक इंसास रायफल बरामद की गयी. इसी तरह 5.56 एमएम एलएमजी की चार मैग्जिन, 5.56 एमएम इंसास की तीन मैग्जिन, 7.62 एमएम एसएलआर की 6 मैग्जिन, 5.56 एमएम की 230 एवं 7.62 एमएम की 240 गोलियां बरामद की गयी। 4 एम्युनेशन पाउच बरामद हुई।