JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में बन रहे मणिपाल कॉलेज द्वारा रोड को बंद कर बाउंड्री वाल किया जा रहा था। जिससे कि हजारों लोग प्रभावित हो रहे थे। जिसकी वजह से शनिवार को सभी दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया और रोड पर उतर कर इसका विरोध किया। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने मणिपाल कॉलेज के विरोध में प्रदर्शन किया। दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे ने कहा कि मणिपाल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस परेशानी से निजात दिलाया जाएगा।