रांची: राजधानी रांची के एक निजी होटल के सभागार में सोशियो इकोनॉमिकल डेवलपमेंट ऑफ़ झारखंड का एकदिवसीय प्रोफेशनल संवाद आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए एक्सपर्ट ने भी भाग लिया इस आयोजित कार्यक्रम में झारखंड का इकोनॉमिकल डेवलपमेंट किस प्रकार से और भी अधिक सृज़ीत होकर विकसित हो इस पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है और उनके विचारों को किस आगे बढ़ते हुए लोगों के बीच ले जाया जाए और झारखंड की खूबसूरती सभी को लेकर एक साथ लेकर बरकरार रखा जाए। वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रासंगिक है और इस कार्यक्रम के जरिए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को लोगों के बीच ले जाकर सार्थकता लाया जाए ऐसी पहल है।