रांची: हड़ताल पर गए पारा शिक्षको ने शिक्षा मंत्री के साथ आज वार्ता की। बता दें अपनी कई मांगों को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं। हजारों की संख्या में पारा शिक्षकों ने 20 जुलाई को रांची पहुंच कर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई थी। इस दौरान पारा शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों के साथ सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। जिसके बाद शिक्षकों की मांगो पर वार्ता की सहमति बनी थी।
इसके बाद आज सोमवार को पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ झारखंड के शिक्षा मंत्री बैधनाथ राम की वार्ता की। बता दें प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा मंत्री के सभा कक्ष में दोपहर 3:30 बजे मंत्री के साथ पारा शिक्षकों की बैठक हुई इस बैठक में पारा शिक्षक वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा और सीटेट सफल पारा शिक्षकों को आंकलन परीक्षा में छूट देने समेत अन्य मांगों को लेकर बात हुई, परंतु इस बैठक का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका। इस लिए अब पुन: 12 अगस्त को पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता होगी।
हालांकि इस बैठक के बाद मंत्री बैधनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री से मामले में बात करेंगे। पारा शिक्षकों की मांग का रास्ता निकाला जाएगा। वार्ता के दौरान मंत्री बैद्यनाथ राम, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, शिक्षा सचिव समेत अन्य मौजूद रहे। बतातें चले कि, हाल ही में अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे इस दौरान उनपर लाठीचार्ज हुआ था।