रांची: आज जमशेदपुर से पीएम मोदी की सभा के बाद जेएमएम की प्रतिक्रिया भी सामने आ गयी है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि ‘उन्होंने (पीएम मोदी) भूत शब्द का उपयोग किया, जब वह मंच पर आए तो उनको सब भूत दिखने लगे। कोई कांग्रेस का भूत तो कोई झामुमो का भूत तो कोई जेवीएम से गया हुआ भूत।’आज प्रधानमंत्री जी बुरी तरह से हताश और पराजित थे।
उन्होंने मंइयां योजना और अबुआ आवास पर चर्चा की, लेकिन संबोधन में बिरसा मुंडा के बाद पोटो हो का नाम लिया जो कि उनको पहले पता नहीं था, लेकिन हेमंत सोरेन ने ग्रामीण खेल योजना लाइव से यह पता चला की पोटो हो कौन थे। आगे पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का झारखंड में दौरा हुआ, जो कि पहले से ही तय था, जिसमें जमशेदपुर से 6 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया जाना था। उन्होंने कहा कि हमलोगों को उम्मीद थी कि शायद कोई बड़ी सौगात देंगे। जो हमारा बकाया 136000 करोड़ रुपये हैं, कम से कम इसकी घोषणा कर देंगे, लेकिन उन्होंने उस पर कोई बात नहीं कही। बताते चलें कि अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आज जमशेदपुर में कहा, ‘JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी JMM को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं। इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं। जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है। इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं। यही हाल JMM का भी हो रहा है।’