प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को झारखंड के धनबाद आएंगे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी सिंदरी खाद कारख़ाना का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के लिए भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान शुक्रवार को प्रदेश नेताओं ने बैठक की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। इसके अलावा धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता शामिल हुए।
12 जनवरी से होने वाली असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित