रांची: बाबूलाल मरांडी ने आज की जन सभा को लेकर नरेंद्र मोदी की भूरी भूरी प्रसंशा की। अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर उन्होंने कहा कि यूं ही नहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता कहा जाता है…। आज जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद झारखंड की असंख्य जनता-जनार्दन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की एक झलक पाने को, उनका संबोधन सुनने को आतुर दिखी।
प्रधानमंत्री जी भी जनता का मान रखते हुए भारी बारिश के बीच सड़क मार्ग से ही लगभग 120 किलोमीटर का सफ़र तय कर जमशेदपुर पहुंचे। इस दौरान इंद्रदेव आसमान से बारिश बरसाते रहे। झारखंड की गरीब आदिवासी महिलाएं, युवा साथी हाथों में छतरी लेकर प्रधानमंत्री जी की सभा में उपस्थित होकर अपना स्नेह बरसाते रहे। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री और जनता- जनार्दन के बीच एक दूसरे के लिए परस्पर सम्मान का यह अद्वितीय उदाहरण है। जमशेदपुर के गोपाल मैदान की यह सभा इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की यह सभा झारखंड में घुसपैठ, भ्रष्टाचार और कुशासन के दीमक को समाप्त कर विकास की नई पहर लाएगी… ‘परिवर्तन’ लाएगी। बता दें भारी बारिश के कारण पीएम मोदी के रोड शो को रद्द कर दिया गया था। बावजूद इसके नरेंद्र मोदी को सुनने गोपाल मैदान में लोंगों की भारी भीड़ जुटी रही।