सरायकेला: हेमंत सरकार के मंत्री बड़े बोल बोल गए हैं। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि बीजेपी के नेताओं को अपने क्षेत्र में घुसने से आप सब रोकें। मंत्री ने यह बयान चंम्पई सोरेन के गढ़ सरायकेला में दिया। बता दें सरायकेला के कांड्रा में फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर मत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे तभी उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबतक बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न करें उनके नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाए।
वहीं उन्होंने पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंडियों की इतनी चिंता थी तो 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के बिल को स्वीकृति प्रदान कर दें, साथ ही सरना धर्म कोड बिल को भी स्वीकृति दिया जाए। तब हम समझ पाएंगे की बीजेपी और पीएम मोदी आदिवासियों की हितैषी है। आगे रामदास ने उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी तोड़ने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी के कई नेताओं को लालच देकर तोड़ने का काम कर रही है। बीजेपी में पहले से ही आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री भरे पड़े हैं, ऐसे में बीजेपी में कौन सीएम का चेहरा होगा यह बताना चाहिए। आदिवासी नेता सीएम पद का चेहरा हो तभी यहां के आदिवासी गावों में उनके नेताओं को घुसने दिया जाएगा।