राजधानी रांची में फर्जीवाड़े का एक नया मामला प्रकाश में आया है। दरअसल सइबर अपराधियों की ओर से डीसी छवि रंजन के नाम से फर्जी वाट्सअप अकाउंट बनाकर और डीपी में उनकी तस्वीर लगाकर प्रखंड-अंचल स्तर पर कई पदाधिकारियों को मैसेज भेजा गया। ये सभी मैसेज +2349163731037 से बनाए गए फर्जी वाट्सअप अकाउंट से भेजे गए है। विदेश से साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है और नाइजीरिया से जुड़ा मामला हो सकता है। मालूम हो कि इससे पहले रांची डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास भी किया जा चुका है।
किसी तरह के झांसे में ना आएं
वहीं डीसी छवि रंजन ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के झांसे में ना आएं और कहा कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाई गई है। इस फेक व्हाट्सएप आईडी से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। अगर इस फेक आईडी से आपसे संपर्क किया जाता है तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं। प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गई है।
पाकुड़ डीसी के नाम पर फेक फेसबुक आईडी बनायी
इससे पहले पाकुड़ डीसी वरुण रंजन के नाम पर साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों व आम लोगों से पिछले कुछ दिनों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे थे। जिसके बाद डीसी वरुण रंजन ने जिले के अधिकरियों, शुभचिंतकों और आमजनों से अपील करते हुए कहा था कि किसी के झांसे में न आएं और यदि कोई भी अधिकरियों फोटो वाले आईडी से राशि या गिफ्ट मांगी जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे।