झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और पूरी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के अभियुक्त विशाल चौधरी के घर जा कर फाइलें निपटा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया है कि राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में हैं। उनके साथ एक महिला भी है, जो विशाल चौधरी की निजी स्टाफ है। साथ ही आरोप यह भी है कि वीडियो में पैसे के लेन-देन की बात हो रही है, जो विशाल चौधरी की आवाज है। हालांकि महज 22 सेकेंड की इस क्लिप में विशाल चौधरी की तस्वीर नहीं है।
Jamshedpur : गुरुद्वारा में सोलर उपकरण के जरिए की जाएगी बिजली आपूर्ति
पूर्व सीएम ने लगाई आरोपों की झड़ी
राजीव अरुण एक्का के वीडियो के बहाने पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि झारखंड में सरकार कैसे चल रही है और कौन लोग चला रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं राज्य के गृह सचिव जैसे पद पर बैठा व्यक्ति जब यह काम कर रहा है तो बाकि दूसरों के ऐसे कारनामे तो इसके सामने बौने दिखेंगे। उन्होंने साफ कहा कि एक्का और विशाल अकेले नहीं है। ऐसे कई और दलाल, अफसर एवं सत्ताधारी लोग हैं, जो मिल बैठकर टेंडर, ट्रांसफर आदि की फाइल पैसे लेकर अपने घरों से निपटा रहे हैं।
सीएम हेमंत पर आरोप के साथ चुनौती
बाबू लाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिये कि एक 47 मामले में भी कारवाई नहीं हुई। इस मामले में भी कारवाई नहीं करेंगे तो खुद जेल जाने से कैसे बचेंगे मुख्यमंत्री? उन्होंने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल इस वीडियो की सीडी के साथ महामहिम राज्यपाल से मिलकर अनुरोध पत्र सौंपेगा। हमारी मांग है कि इस महत्वपूर्ण मामले में विस्तृत निष्पक्ष जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने के लिए राज्य सरकार को भेजें। पूर्व सीएम मरांडी ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है। वे धृतराष्ट्र नहीं बनें। इस गंभीर मामले पर कठोर कार्रवाई का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दें। ऐसे घोटाले बाहर आने से कितने दिन रोक सकते हैं सीएम? कागजात नहीं मरते। कारवाई तो होगी ही।
साथ ही उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू यादव ने घोटालेबाजों की फाइल दबा रखी थाी। लेकिन परिणाम अभी सबको दिख रहा है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के नाम पर कलंक है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। उन्होंने देश-दुनियां में आदिवासियों की इज्जत मिट्टी में मिलाने और बदनाम किया है।