RANCHI: रिम्स में 26 मार्च को गवर्निंग बॉडी की मीटिंग हुई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें रिम्स से मेडाल लैब और हेल्थ मैप रेडियोलॉजी एजेंसी को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले रिम्स में पैथोलॉजी लैब और रेडियोलॉजी की सुविधा को दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा मरीजों को अच्छी क्वालिटी के बेडशीट और कंबल उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। वहीं डॉक्टरों को प्रमोशन अब उनके रिसर्च के आधार पर मिलेगा। जिसमें तय समयसीमा में रिसर्च करने वाले डॉक्टरों को प्रमोशन दिया जाएगा। इसके अलावा हॉस्पिटल में मैनपावर की बढ़ोतरी होगी। जिससे कि इलाज को आने वाले मरीजों को बेहतर सर्विस मिल सकेगी।
सुपरस्पेशियलिटी भवन को स्वीकृति
रिम्स अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटि भवन के विस्तार, मातृ एवं शिशु अस्पताल, रिम्स के ओपीडी, आईपीडी ब्लॉक का भवन निर्माण हेतु डीपीआर पर विचार करने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। वहीं रिम्स रॉची अंर्तगत भवन निर्माण विभाग 27 प्राक्कलन, विद्युत विभाग 25 एवं पेयजल विभाग 37 प्राक्कलन कुल 89 प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
ये भी लिए गए निर्णय
– रिम्स फंड से बैटरी ऑपरेटड 10 सीटर 4 वाहन की स्वीकृति
-जर्जर लिफ्टों की मरम्मति और नये लिफ्टों के क्रय पर सहमति, लिफ्ट मैन की व्यवस्था अलग से
-मरीजों के लिए अच्छे बेडशीट और कंबल खरीदने का निर्देश
– लॉउंड्री सेवा हेतु एजेन्सी की सेवा समाप्त करते हुये नियमानुसार नई एजेन्सी का चयन
-लैब मेडिसीन, सेन्ट्रल लैब इत्यादि विभाग से आवश्यक रीएजेन्ट / कंज्यूमल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जायेगा
-एक माह में रिम्स में पैथोलॉजी विभाग को सुदृढ़ कर लिया जाएगा। वहीं विभागों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी
-सीएमएसी वेल्लौर का सिस्टम का अध्ययन कर रिम्स में व्यवस्था लागू की जाए
-पुरानी बिल्डिंग में लगी एक्सरे मशीन की जगह नई मशीन मरीजों के लिए लिया जाए
-रिम्स में वरीय सेफ्टी ऑफिसर एवं जूनियर सेफ्टी ऑफिसर को नामित किया जाए। फायर मॉकड्रील समय-समय पर कराया जाए
-एक कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन में शुरू किया जाए
-रिम्स में एक्सट्रा वर्कलोड के कारण तथा इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमानुसार परिचारिका श्रेणी के पदों के सृजन के संबंध में स्वीकृति
स्टाफ नर्स 2857, नर्सिंग सिस्टर 137, सहायक नर्सिंग अधीक्षक 8, नर्सिंग अधीक्षक 2, चीफ नर्सिंग अधीक्षक 1 की होगी बहाली
-पूर्व में रिम्स में रिक्त पदों पर रिम्स स्तर पर चयन समिति का गठन करते हुए अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता
-विशिष्ट अतिथियों के कार्डियक एम्बुलेंस के लिए 24 घंटे मैनपावर की सुविधा मिलेगी
-रिम्स अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को राज्य कर्मियों की तरह पुरानी पेंशन लागू करने के प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक स्वीकृति
-हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीजों से लिया जाएगा फीडबैक
-डेन्टल ओटी को शीघ्र शुरू किया जाएगा
-अनुबंध पर कार्यरत कर्मियो को तीन माह के अवधि विस्तार को एक साल करने पर सहमति
-प्रस्ताव 4 के आलोक में विज्ञापन निरस्त करते हुये नया विज्ञापन निकाला जाए।
-पीएचडी कोर्स हेतु स्टाईपण्ड देने पर सहमति प्रदान किया गया
-निजी क्लिीनिक/जांच लैब के साइन बोर्ड को रिम्स परिसर से हटाया जाए
-रैनबेसरा का एकरारनामा रद्द करते हुये नई निविदा निकाली जाए
-सेंट्रल कैंटीन के लिए नई निविदा प्रकाशित किया जाए