रांची: शहर में बरसात और वज्रपात को लेकर अंचल अधिकारी ने चौकिदारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। अंचल अधिकारी पाटन प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा पाटन एवं नव जयपुर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि इस क्षेत्र में यदि कहीं भी जमीन संबंधी विवाद है अथवा वज्रपात से किसी पशु या व्यक्ति की मृत्यु हो गई है या कोई घायल है, कहीं पर जल जमाव की समस्या है, कहीं सड़क की समस्या हो या आपदा से संबंधित अन्य कोई समस्या हो तो इसकी सूचना तत्काल अंचल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचित करेंगे।
इसे लेकर पाटन एवं नव जयपुर दोनों थाना क्षेत्र के चौकीदारों की चौकीदारी परेड कराई गयी जिसमें दोनों थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार उपस्थित हुए। इसके बाद चौकीदारों के वेतन विसंगति, कार्य एवं सेवा से संबंधित तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। इस चर्चा में चौकीदारों ने बताया कि 10 वर्ष सेवा करने के बाद भी उनकी सेवा संपुष्टि नहीं हुई है और जिनकी सेवा 10 वर्ष से ऊपर हो गई है उन्हें एसीपी का लाभ भी नहीं दिया गया है। वहीं अधिकांश चौकीदारों की अनुपस्थिति विवरणी के कारण सेवा में टूट है, जिसके कारण सेवा संतुष्टि नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं को सुनने के बाद अंचल अधिकारी ने बताया कि सेवा टूट को विनियमित करने के लिए आप सभी अलग-अलग आवेदन करें। आपकी छुट्टी स्वीकृत करके सेवा विनियमित की जाएगी तथा आपकी सेवा संतुष्ट की जाएगी और आपको एसीपी का लाभ भी दिया जाएगा।