साहिबगंज: गुरुवार को साहिबगंज में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया मित्रों से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर संथाल परगना में एनआरसी लागू किया जाएगा। यहां से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर भगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक विशेष समुदाय की आबादी अप्रत्याशित ढंग से बढ़ रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करना समय का तकाजा है। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं है। ऐसे में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई करने में कई तरह की दिक्कतें आएंगी। विधानसभा चुनाव के बाद जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार आएगी, एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर देश से निकाल बाहर किया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।