कोडरमा: एक बार फिर रफ़्तार ने एक की जान ले ली। रविवार को कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या बीआर 01 एफ एन 6405 डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद पुलिस के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा में पहुंचाया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। वहीं परिजन घायलों को इलाज के लिए पटना लेकर चले गए। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड दुर्घटना से पहले करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे की थी। बताते चलें कि मृतक की पहचान मुकुल कुमार (उम्र 25 वर्ष, पिता मोहन साव, फतुहा) एवं घायलों की पहचान चंदन कुमार और राहुल कुमार बिहार निवासी के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है