बोकारो के बाइक मैकेनिक बेटी रकीबा शेख अब बिहार में पुलिस में SI बन गई है। रकीबा के जीवन में कई चुनौतियां आईं , लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी बल्कि इसका डटकर सामना किया। इसी का नतीजा है कि रकीबा आज जहानाबाद में पुलिस की व्यवहारिक ट्रेनिंग ले रही हैं।
दरअसल बोकारो के बेरमो अनुमंडल के सुदूर में स्थित कुरपनिया की निवासी रकीबा शेख एक साधारण परिवार से आती हैं, उनके पिता एक बाइक मैकेनिक हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। रकीबा बताती हैं कि ‘मैं 2018 में हजारीबाग में अपनी बहन से मिलने गई थी, वहां उसकी सहेली आई थी जिसका चयन झारखंड पुलिस में असी के तौर पर हुआ था। बातों बातों में बहन की दोस्त ने बताया कि वह ट्रेनिंग ले रही है तभी से मेरा मन भी पुलिस सेवा में जाने का हुआ। जब मेरी ग्रेजुएशन पूरी हो तो मैं पुलिस भारती की परीक्षा देना शुरू कर दिया, कई बार लिखित परीक्षा तो पास करनी लेकिन शारीरिक परीक्षा में सफलता नहीं मिली हालांकि में प्रयास करती रही मैं हार नहीं मानी। दिल लगाकर मेहनत की तो बिहार पुलिस की दोनों परीक्षा (लिखित और शारीरिक) में पास हो गई।’
परीक्षा पास करने के बाद रकीबा ने अपनी सफलता का माता-पिता और भाई-बहन को दिया। वे लड़कियों को संदेश देते हुए कहती हैं कि ‘अगर लक्ष्य हासिल करने का जिद और जुनून हो तो कोशिश करते रहिए, आज नहीं तो कल सफलता अवश्य मिलेगी। असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए, हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए।’