PALAMU: डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) रेलवे स्टेशन के आस पास चोरों का ऐसा आतंक मचा हुआ है की दिनदहाड़े मोबाइल चोरी करना, बैग/पर्स कटिंग करना आम बात हो गया है। प्रत्येक दिन रेलवे परिसर सहित वाहन पार्किंग में बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देते है। चोरों को न पुलिस का भय है और ना ही पब्लिक का। एक ऐसी घटना जो डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर घटी जहां ट्रेन से उतर कर टेंपू पकड़ने जा रही महिला के बैग को ब्लेड मार कर चोर मोबाइल गायब कर दिया। महिला जब टेंपू से उतर कर अपना बैग देखी तो हक्का बक्का रह गई, क्योंकि बैग से सभी समान गिर रहा था। जब मोबाइल ढूंढने लगी तो मोबाइल गायब , साथ ही बैग में रखे छोटी सी पर्स भी गायब , जिसमे करीब 2000 रुपए थे।
शिकायत आवेदन GRPF को दिया
जानकारी के अनुसार महिला उंटारी रोड से डाल्टनगंज अपने परिजन के साथ आई थी। जो की महिला अपने बच्चा को ले कर इलाज कराने जा रही थी। महिला उंटारी रोड की रहने वाली है। परिजन ने काफी खोजबिन किया परंतु मोबाइल नही मिला। महिला सहित परिजन ने इसकी शिकायत आवेदन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन जीआरपीएफ को दिया है। जहां से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। आगे ऑनलाइन आवेदन झारखंड पुलिस को किया गया है।
पर्स भी चोरों के निशाने पर
चोरों के निशाने पर महिलाओं के पर्स भी हैं. रात में या दिन में सफर करने के दौरान महिलाएं सो जाती हैं. चोर महिला यात्रियों के सोने के दौरान उनके पर्स उठा ले जाते हैं. पर्स में उन्हें मोबइल फोन, आभूषण, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड आदि मिल जाते हैं. शौचालयों में ही पर्स को फेंककर सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं.
मोबाइल की ज्यादा चोरी
भीड़भाड़ के दौरान यात्रियों के जेब से आसानी से मोबाइल चोरी हो जाता है। वहीं कई यात्री मोबाइल को चार्ज करने के लिए सीट के बराबर में रखकर सो जाते हैं। उसी दौरान चोरों को मौका मिल जाता है, और मोबाइल गायब कर देते है।