रांची: प्रदेश को भयमुक्त बनाने को लेकर झारखंड पुलिस ने कमर कस लिया है। डीजीपी के निर्देश के बाद वांछित अपराधियों के धर पकड़ में पुलिस जुट गयी है। न सिर्फ रांची बल्कि अन्य जिलों से भी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी को लेकर पिठोरिया थाना पुलिस ने कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो वारंटी और तीन आरोपी है। बता दें पिठोरिया पुलिस ने जिन दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है उनमें नदीम अंसारी और महेन्द्र टोप्पो का नाम शामिल है। वहीं गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों में आजाद अंसारी, खुर्शीद अंसारी और तबरेज अंसारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ये तीनों पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव के रहने वाले हैं। इन तीनों के खिलाफ 13 जून 2023 को को पिठोरिया थाना में आईपीसी की धारा- 147/148/149/341/323/324/307 और 302 के तहत केस दर्ज किया गया था। वहीं पूरे प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ हो रहे इस अभियान से लोगों में संतोष दिख रहा साथ ही पिछले कई दिनों से अपराध की भयकारक खबरों के बाद अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई राहत देने वाली है।