गढ़वा: गढ़वा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बांग्लादेश घुसपैठ की बात करने वाले बताएं कि अडानी की बिजली कहां जाती है? अगले दो-तीन महीने में झारखंड में चुनाव होने वाले हैं। झारखंड पर गिद्धों की नजर पड़ चुकी है, अगले दो दिनों में यह जमावड़ा शुरू हो जाएगा। ये लोग पैसे के दम पर पार्टी समाज को तोड़ देंगे। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 में से 23 जिले दूसरे जगहों के सीमावर्ती इलाकों से सटे हुए हैं।
अगले दो-तीन महीने में झारखंड में चुनाव होने वाले हैं, इस चुनाव में बाहरी लोग वोट की चोरी करते दिखेंगे, अगर ऐसे लोग दिखें तो उन्हें बांधकर खदेड़ दिया जाए। हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी उनके खिलाफ शामिल हैं। वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अपने संबोधन में हेमंत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दो-चार दिन में सभा शुरू हो जाएगी, एमपी, छत्तीसगढ़, असम के लोग बकवास करेंगे और समाज को तोड़ने की कोशिश करेंगे। सीएम ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते, महिलाओं को देने के लिए कुछ नहीं है। जात-पात की बात करने वालों को बोरे में भरकर वापस भेजा जाएगा।