रांची: झारखंड का खूबसूरत हुंडरू फॉल इन दिनों डरा रहा है। दो दिन से हुई मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के सभी नदी नाले उफान पर है। वहीं वहीं गेतलसूद डैम का स्लुइस गेट खुलने के बाद फॉल में अचानक पानी की मात्रा बढ़ गई है। पानी की मात्रा बढ़ने व बहाव के तेज होने से फॉल के नीचे बसे पांच झोपड़ीनुमा होटल पानी की तेज धार में बह गए। वहीं पानी की तेज धार और डेंजर जोन में पानी की बढ़ी मात्रा देखकर फॉल में कार्यरत पर्यटनकर्मी चिंतित हैं। झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल और सीता फॉल में बरसात के समय पानी का बहाव तेज रहता है।
इस मौसम में डेंजर जोन में हमेशा खतरा बना रहता है। साथ ही कभी भी अप्रिय घटना से पर्यटकों को बचाने के लिए जीवन रक्षक दल के सदस्य लाइफ जैकेट पहनकर हमेशा तैनात रहते हैं। उन्होनें बताया कि जेटीडीसी द्वारा वर्ष 2016 में लाइफ जैकेट दी गई थी। परंतु आठ साल पुरानी होने के कारण लाइफ जैकेट सड़कर फट चुकी है। ऐसे में यह जैकेट बेकार है इससे दूसरों की सुरक्षा करना संभव नहीं है। राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस सड़ चुके लाइफ जैकेट पहनकर जीवन रक्षक दल के सदस्य पर्यटनकर्मी अपनी जान की हिफाजत भी नहीं कर सकते हैं। पर्यटन विभाग इस पर गंभीरता से विचार करते हुए पर्यटनकर्मियों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराए। वहीं उन्होने बताया कि पिछले पांच माह (मार्च से जुलाई तक) से पर्यटनकर्मियों को वेतन भी नहीं मिला है। इसके साथ ही पिछले वर्ष के तीन माह का वेतन भी अभी तक नहीं मिला है।