हजारीबाग: बड़े ही निमर्म तरीके से एक विवाहिता की हत्या कर कमरे में बंद कर सास ससुर फरार हो गए। इस पूरे वारदात में महिला के अबोध पुत्र ने लोगों को जानकारी दी। बता दें ये मामला हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र के लगनवां गांव का है जहां एक विवाहिता की हत्या चाकू व रड से वार कर की गयी। इस हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर दिया गया, जहां इस घटना के बाद सास-ससुर फरार हो गए हैं। यह घटना बीते रविवार रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का मासूम बच्चा गांव के ही पड़ोसी के घर में था। अबोध बच्चे ने दो दिन बाद मंगलवार की सुबह मृतका के इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटना का जायज़ा लेकर जांच में जुट गई है। मृतका के मायके वाले भी घटना की जानकारी मिलने के बाद आ पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां समेत मायकेवाले ने सास-ससुर पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस परिजनों के उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सरपंच प्रतिनिधि समीम अंसारी के अनुसार मृतका संगीता देवी का सिंटू सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह के साथ रजामंदी से कोर्ट मैरिज विवाह हुआ था। महिला पति रोजगार के लिए लगभग 6 सालों से घर से दूर विदेश में है