JAMSHEDPUR : रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर महानगर इकाई की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें आगामी 8 अगस्त को होने वाले शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता मंत्री एवं विधायक जुटेंगे। इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी मोर्चा एवं प्रखंड प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्यक्रम को सफल सफल बनाना है. सबसे पहले अपने-अपने क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा संपन्न करें उसके बाद मुख्य कार्यक्रम अपराहन 1:00 बजे से सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा को लेकर तमाम गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जा चुका है।