JAMSHEDPUR: बढ़ती गर्मी को देखते हुए जमशेदपुर के जुबली पार्क का गेट जल्द खोलने की मांग भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने उपायुक्त से की है।बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह जुबली पार्क का गेट बन्द होने की वजह से स्कूली वाहनों की लंबी कतारों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपायुक्त से मांग की कि जुबली पार्क का गेट अगर सुबह 6:00 बजे खोल दिया जाए तो जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जुबली पार्क वाला रोड मुख्य मार्ग है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों को भी बिष्टुपुर से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि जाम की वजह से बच्चे और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जो एक गंभीर समस्या है।