खूंटी पुलिस ने कई कांडों में वांछित पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। मुरहू थाना क्षेत्र के कोठाटोली केराकेला निवासी अमरु पूर्ति, उर्फ राधा पूर्ति को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी अमरु पूर्ति घर आया हुआ है। इसके बाद मुरहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर उग्रवादी को घर से गिरफ्तार किया। खूंटी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादी वर्षों से फरार चल रहा था, जो कई कांडों में वांछित था। अमरु पूर्ति के खिलाफ मुरहू थाना में 8 मामला दर्ज है।