रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु इलाके से 03 मार्च को एक बच्चे का अपहरण हो गया था। बता दें कि अपहरण किए गए बच्चे का शव मंगलवार को नगरी थाना क्षेत्र के नयासराय इलाके के तालाब से बरामद किया गया है। बच्चे का शव बंदे बोरे में बरामद किया गया है । जिससे इलाके में सनसनी मच गई है।
परिजनों में मातम का माहौल
बता दें कि 3 मार्च को शौर्य का अपहरण उसके घर के पास से उस वक्त हुआ था। जब शौर्य घर के सामने खेल रहा था। वही बच्चे के सामने किडनैपर ने उसे चॉकलेट का लालच दिया और उसे कार में बहला-फुसला कर बैठा लिया और किडनैपर बच्चे को लेकर फरार हो गया । इस मामले में पुलिस को FIR दर्ज कराया गया । पुलिस भी मामले की जांच में जुटी थी। लेकिन बच्चे को पुलिस सकुशल बरामद नहीं कर पाई। वही आज 4 दिन बाद मंगलवार सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया। बता दे की बच्चे के मुंह पर पट्टी बंधा गया था वही , हाथ और पैरो को रस्सी से बांधा गया था। वही उसका शव बोरे में बंद था। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस भी इस मामले में जुट गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।