InsiderLive: पुलिस ने गाजी मुजफरा कमतौल गांव में वाहन जांच के क्रम में 80 लीटर शराब बरामद की है। कुढनी थाने के थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि एएसआई बाबू राम सिंह और एएसआई राम अवतार राम बलिया से सरैया जाने वाली मार्ग पर शाम में गश्त कर रहे थे, इसी क्रम में यह करवाई की गयी है। ASI बाबू राम के द्वारा बताया गया की रात्रि होने के कारण शराब माफिया भागने में सफल रहा। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।