दिल्ली से वापस पटना लौटने के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक्टिव हो रहे हैं। शुक्रवार को वे घर से बाहर भी निकले। घर से बाहर निकल लालू यादव शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट के मजार पर पहुंचे। इस दौरान लालू यादव के साथ पार्टी के कुछ करीबी लोग शामिल रहे। बीते 28 अप्रैल को ही लालू यादव पटना पहुंचे हैं। पटना लौटने के बाद यह उनकी दूसरी सार्वजनिक एक्टिविटी है। कुछ दिन पूर्व उन्हों पार्टी के नेताओं, विधायकों, मंत्रियों को लंच पर बुलाया था। अब शुक्रवार को वे घर से बाहर निकल मजार तक पहुंचे हैं।
सिंगापुर से लौटने के बाद सीमित कर दी है एक्टिविटी
लालू यादव का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। इसके बाद से वे सार्वजनिक मंच पर कम ही दिखते हैं। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने लालू को सलाह दी थी कि वे भीड़ से दूरी बनाकर रखे और लोगों से कम से कम मुलाकात करें। लेकिन शुक्रवार को अर्से बाद वे बाहर दिखे।