बिहार के पर्यावरण मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप 34 वर्ष के हो गए हैं। उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है। देर रात को ही उन्होंने मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया है। जिसका फोटो तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तस्वीर में तेजप्रताप मां राबड़ी देवी को केक खिलाते दिख रहे हैं। फोटे के साथ उन्होंने लिखा है कि मां का स्नेह और आशीर्वाद मेरे सिर पर बना रहे। मेरे जन्मदिन पर इससे बढ़कर को तोहफा नहीं हो सकता। तेजप्रताप यादव ने समर्थकों के साथ केक भी काटा। बर्थडे को लेकर 10 सर्कुलर रोड में 16 अप्रैल यानि आज जन्मदिन समारोह का आयोजन शाम सात बजे किया गया है। इसके लिए तेजप्रताप ने आमंत्रण पत्र भी तैयार करवाया है।