बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की बॉडीगार्ड समेत ह’त्या कर दी गई है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे आशुतोष शाही पर यह हमला उनके अधिवक्ता के घर पर हुआ। बताया जा रहा है चार अपराधी आशुतोष शाही के अधिवक्ता के घर में घुसे और वहां मौजूद 5 लोगों को गोली मार दी।
इसमें आशुतोष शाही ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक बॉडीगार्ड निजामुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य बॉडीगार्ड व अधिवक्ता समेत तीन लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
आशुतोष शाही मुजफ्फरपुर के जाने माने जमीन कारोबारी थे। साथ ही उन पर पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या का आरोप लगा था। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भी किया था। नामांकन अवैध होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।