Team Insider: पॉलीटशियन(Politician) राजनीति(Politics) के मैदान में भले ही माहिर खिलाड़ी होते है लेकिन जब वह क्रिकेट(Cricket) के मैदान में जोर लगाते हैं तो फेल हो जाते है।
जेडीयू सांसद महाबली सिंह का वीडियो वायरल
बता दें की राजनीतिज्ञ के क्रिकेट मैदान में उतरने से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद महाबली सिंह क्रिकेट की पिच पर बैटिंग करने उतरे है।
मैदान में धड़ाम से गिर पड़ते
वहीं इस वीडियो में दिख रहा की जेडीयू के सांसद ने बैटिंग करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया, पर लगे हाथ मैदान में धड़ाम से गिर पड़े। बता दें की यह वीडियो औरंगाबाद जिले के हसपुरा का है। जहां सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आये थे। इसी दौरान आयोजकों के आग्रह पर बैटिंग करने लगे। उसके बाद यह वाकया हुआ। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे मजे लेकर देख रहे है।