JAMSHEDPUR: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 03 जुलाई को आयोजित रामार्चा पूजा और 04 जुलाई को आयोजित होने वाले महाप्रसाद की तैयारी तेज हो गई है। शनिवार को विधायक सरयू राय ने महाप्रसाद वितरण स्थल बारीडीह विधानसभा कार्यालय के समक्ष रामार्चा पूजा मैदान का जायजा लिया।
वित्तरण स्थल में पंडाल निर्माण, मैदान की साफ– सफाई, समतलीकरण, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सरयू राय ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। प्रसाद ग्रहण करने आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इस पर विशेष ध्यान कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा। इस पूजा में शामिल होने हेतु राज्य के तमाम मंत्री, विधायकों कों निमंत्रण भेजा गया है। वहीं उन्होने आम जनता से भी इस पूजा में भाग लेने की अपील की है।