Team Insider: राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल(Dilip Walse Patil) ने 6 जनवरी, गुरुवार को कहा कि कोविड -19 दिशानिर्देश(Covid19 guidelines) मुख्य सचिव(Chief Secretary) द्वारा जारी किए गए हैं। हमें अपनी सुरक्षा के लिए उनका पालन करना चाहिए। 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वह ड्यूटी पर न जाएं, वह अपने घरों से काम कर सकते हैं।
DGP कार्यालय ने पहले ही किया एक परिपत्र जारी
DGP कार्यालय ने पहले ही एक परिपत्र जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्त कोई विशेष उपाय निकाले जिससे 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुलिस कर्मियों को ओमाइक्रोन के मद्देनजर किसी भी तरह का खतरा न हो। बता दें की आदेश में कहा गया है कि 55-58 वर्ष आयु के पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारियां हैं। उनके स्वास्थ्य की स्थिति का पूर्ण जायजा लिया जाए और उन्हें उन जगहों पर तैनात किया जाए जहां आम जनता से कम संपर्क हो।