[Team Insider]: बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिला में अनोखे तरीके से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व मनाया गया। जिले के तुनियही गांव निवासी बहुचर्चित साकार यादव (Sakar Yadav) ने एक क्यूंटल यानी 5 फीट का मूढ़ी और गुड़ मिश्रित लाई का लडडू बनवाया। दरसअल इस मौके पर इतने बड़े लाई की लड्डू को लकड़ी काटने वाले आड़ी पत्ती से काटकर लोगों के बीच वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर समाज सेवी सह व्यवसायी (social worker cum businessman) साकार यादव ने बताया कि फिलहाल हर जगह Omicron का माहौल है जिस कारण वृहद पैमाने पर कार्यक्रम (Program) नहीं किया गया। ऐसे हीं सादे समारोह में मनाया गया।
साकार यादव हमेशा कुछ अनोखे तरीके से करते हैं
उन्होंने कहा कि हम लोग मुम्बई में रहते हैं वहां हमेशा पतंगबाजी समारोह का कार्यक्रम होता था। अब गांव में हैं तो एक अनोखे तरीके से मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया है। वहीं स्थानीय ज्योति मंडल ने बताया कि साकार यादव हमेशा कुछ अनोखे तरीके से करते हैं। इनका उद्देश्य समाज मे कुछ अलग और अच्छा करने का है, जिससे समाज को लाभ पहुंचे। इस तरह का कार्यक्रम जिले में हीं नहीं मुझे लगता है बिहार में पहली बार हुआ है। इस तरह मकर संक्रांति के मौके पर इतना बड़ा लाई और गुड़ मिश्रित लड्डू बनाया गया है जो की एक मिसाल पेश हुई है।