सोशल मीडिया पर फेमस सबको होना है। इसके लिए लोग हर मुमकिन कोशिश करते है। जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला पूर्वी चंपारण से आया है, जहां वीडियो बनाने के दौरान तीन नाबालिग नदी में गिर गया। जिसकी वजह से तीनों की जान चली गई। सूचना पर पहुंची टीम ने गोताखोर को बुलाया। गोताखोर ने कड़ी मशक्कत कर तीनों के श’व को बाहर निकाला।
10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया श’व
मामले के बारे में बताया जा रहा है। कि पूर्वी चंपारण के टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में तीन नाबालिग वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान एक का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया। उसको डूबता देख उसके दो दोस्त उसे बचाने गए। इसी दोरान दोनों गहरे पानी में चला गया। जिससे तीनों की डूबने से मौ’त हो गई। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श’वों को निकाला गया। श’व को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही इसकी सूचना मृ’तक के परिजनों को दे दी गई है। मृ’त श’वों की पहचान मंजीत कुमार (14), पीयूष कुमार (15) और प्रिंस कुमार (14) के रूप में हुई है।
LNMU कॉलेज की बड़ी लापरवाही, एडमिट कार्ड पर छात्रा की जगह लगाई पीएम मोदी की तस्वीर