[Team Insider]: मालवानी आईएसआईएस मामल (Malvani ISIS case) में मुंबई की एक अदालत ने दोनों आरोपी को आठ साल की सजा सुनाई है। आरोपी रिजवान अहमद (Rizwan Ahmed) और मोहसिन सैयद को मुंबई की एक अदालत (Mumbai Court) ने सजा मुक्कदर की है। दोनों आरोपितों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 20 के तहत 8 साल तक के कारावास की सजा सुनाई। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं भरने पर उनकी सजा को 3 महीने के लिए बढ़ा दी जाएगी।