19 दिसंबर को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक हुई। बैठक से पहले नीतीश कुमार के समर्थन में बिहार की राजधानी पटना में खूब पोस्टर लगाए गए। जदयू के नेताओं की तरफ से उन्हें गठबंधन का संयोजक या प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की गई। लेकिन बैठक दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित करने के बाद इसके लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद ने नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा नुकसान नीतीश का हुआ है। वह कहीं के न रहे। नीतीश कुमार जी को अलाएंस ने कहीं का नहीं छोड़ा। वहीं खड़गे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताने पर मनोज तिवारी ने कहा की खड़गे है डमी चलाएंगी मम्मी।
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद सुशील मोदी का तंज, कहा नीतीश को न माया मिली न राम
“नीतीश ना घर के रहे न घाट के”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मीडिया से बात करते हुए इंडिया की बैठक को लेकर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का तो काम हो गया, अब पता नहीं किस हाल में कहां पड़े होंगे। इस समय सबसे बड़ा झटका तो नीतीश कुमार को ही लगा है। नीतीश कुमार को अलायंस ने कहीं का नहीं छोड़ा। वे ना घर के हुए और ना घाट के रह गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी सहानुभूति नीतीश कुमार के साथ है।
“543 सांसदों का संसद है”
वहीं, लोकसभा और राज्यसभा से कई सांसदों के निलंबित किए जाने पर 22 दिसंबर को गठबंधन की ओर से देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि पूरे देश को पता चलना चाहिए कि अगर 50 सांसद मिलकर 543 का हक छीन लेंगे तो ऐसे लोगों को सजा क्यों नहीं मिलनी चाहिए। सांसद तो सभी 543 सांसदों के लिए है, अगर आपको धरना प्रदर्शन करना है तो बाहर कीजिए। हर दिन सदन की कार्यवाही को बाधित करते हैं।