[Team insider] रांची के धुर्वा स्थित रेलवे फाटक चेक पोस्ट नंबर 4 के पास आज सुबह-सुबह बुलडोजर से कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दरअसल इस रोड पर जल्द ही रेलवे की डबल लेन शुरू होने वाली है, इसके लिए मोहल्ले वालों को कई दिनों पहले से ही नोटिस दी जा रही थी और कल शाम भी उन्हें मकान खाली करने की नोटिस दी गई थी। आज जब बुलडोजर उनके घरों पर चलाया गया तो आसपास के लोगों ने हंगामा किया हालांकि मौके पर प्रशासन भी मौजूद रहे । आज सुबह से ही राजधानी रांची में तेज बारिश हो रही थी जिसके बाद लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो गए।
सरकार से है मुवाज़ा कि मांग
वही आसपास में अभी भी ऐसे कई मकान है जिसमें लोग गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं और उन्हें भी सरकार द्वारा नोटिस दे दी गई है कि जल्द से जल्द उस जमीन को खाली किया जाए। अब इन लोगों की मांग है कि इन्हें राज्य सरकार के द्वारा या तो मुआवजा दिया जाए या फिर रहने के लिए घर दी जाए।