बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 13 वर्षीय बच्ची को मौलाना ने अपना हवश का शिकार बनाया। महीनों तक मदरसे में पढ़ाने के नाम पर मौलाना बच्ची को हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान बच्ची गर्भवती हो गई और बच्चा गर्भ के अन्दर ही मर गया इसके बाद भी मौलाना अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वहीं जब इस बात की भनक पीड़िता के परिजनों को लगी तो मौलाना और उसके साथ के लोगों ने उसके परिजनों को धमकी देता रहा। अगर वो लोग पुलिस के पास जाते है तो उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। हालांकि पीड़िता ने अब इसकी शिकायत पुलिस में की है शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में रिजल्ट से पहले आई ज्वाइनिंग की तारीख
बच्ची की हालत नाजुक
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मदरसे में पढ़ने जा रही लड़की के साथ मौलाना कई महीनों से उसे अपना हवश का शिकार बनाता रहा। बच्ची ने जब ये बातें अपने परिजन को बतायी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। वहीं लागातार यौन शोषण से गर्भवती हुई बच्ची की हालत बिगड़ी तो चिकित्सक ने ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को बाहर निकाला वहीं बच्ची अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मौलाना शादी शुदा और एक बच्चे का पिता बताया जाता है। इस मामले में इलाके के लोगों ने भी बच्ची को परिजनों को केस नहीं करने की लगातार धमकी देता रहा। परिजन जब इसकी सूचना पुलिस को देनी चाही तो आरोपी मौलाना और उसके साथ के लोगों ने कहा कि 10 हजार रूपये लेकर मेल मिलाप कर लो। नहीं तो गांव से भगा देंगे। यह गांव के इज्जत का सवाल है । पुलिस के पास मामला नहीं जाना चाहिए। डरी सहमी पीड़िता की मां ने रविवार 8 अक्टूबर को सदर थाना में मामला दर्ज कराया । इसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना इम्तियाज उर्फ चुन्ना को हिरासत में ले लिया है। इस मामले को दबाने वाला उस क्षेत्र के अन्य आरोपी अब भी फरार है।
धमकी देकर महीनों तक करता रहा यौन शोषण
पीड़िता डूमरैल वार्ड 33 /26 की रहने वाली है। थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि उनकी 13 बर्षीय बेटी नानी के यहां सहरसा बस्ती के पास रहती है। 3 अक्टूबर को उसकी नानी ने दिल्ली में फोन कर बतायी कि उसकी बेटी की तबियत काफी खराब है। उसके पेट में दर्द हो रहा है। तब वह दिल्ली से 7 अक्टूबर को सहरसा आयी तो उनकी बेटी एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। तब उसकी बेटी ने बताया कि मदरसा में पढ़ाने वाले सहरसा बस्ती निवासी मौलाना हाफिज इम्तियाज उर्फ चुन्ना उसके साथ तीन महीने से यौन शोषण करता रहा। जब वह यह बात अपनी नानी को बताना चाही तो आरोपी मौलाना उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस बात से मेरी बेटी डर गयी। इसी दौरान बेटी गर्भवती हो गयी। लेकिन डर से किसी को कुछ भी नहीं बताती थी और मस्जिद में पढ़ती रही। इस दौरान पेट में दर्द होने पर उसे एक चिकित्सक के पास पहले ले जाया गया। वहां अल्ट्रा साउंड में पता चला कि वह गर्भवती है। फिर उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया । जहां ऑपरेशन के बाद बच्ची की जान बचायी गयी।