विदेश से लौटे मेडिकल छात्रों को बिहार के मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न की सुविधा मिलेगी। इस प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद की बैठक में सहमति दे दी गयी है। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को राज्य चिकित्सा परिषद में निबंधन के क्रम में राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी। यह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत होगा। साथ ही उन्हें सभी विधाओं में इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति मिलेगी। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न के लिए निर्धारित कोटे की सीट में 7.5 प्रतिशत इन छात्रों के लिए रहेगी।