JAMSHEDPUR : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की सदस्यों ने मिलकर बच्चों, बूढ़ों और गाय की सेवा की। सर्वप्रथम गौशाला जाकर उनको चारा खिलाया और पशुओं के लिए दवा खरीदने को आर्थिक मदद की। इसके बाद जयप्रकाश नगर बस्ती कदमा में बच्चों के बीच खाने का सामान केला,ब्रेड और हेल्थ ड्रिंक का वितरण किया गया। इस दौरान चालीस से पचास बच्चे उपस्थित थे। इसके बाद आशीर्वाद ओल्ड एज होम जाकरवहां के बुजुर्गो के बीच उनके साथ कुछ पल बिताया। वहां भी सदस्यों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। सदस्यों ने बताया कि हम सभी को अपने बीच पाकर वे काफी खुश दिखे। मौके पर प्रेसिडेंट अर्चना शेखर, पूर्व प्रेसिडेंट विनीता शाह, वाइस प्रेसिडेंट सारिका सिंह, सीनियर मेंबर अनु सहगल,चंचला सिंह,सावित्री सिंह,नीलाक्षी जायसवाल, वीना जायसवाल,विद्या तिवारी,अर्चना सिंह,अंजना दास उपस्थित थी।