13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का मालदा डिवीजन के भालगपुर और कहलगांव स्टेशनों के मध्य सबौर स्टेशन पर 5 अक्टूबर से 2 मिनट का ठहराव हो रहा है। 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 3.47 बजे सबौर पहुंचेगी। यहां से 3.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस आज से 6.39 बजे सबौर पहुंचेगी।
सबौर से 6.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते दानापुर और वैशाली के बीच 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03306/03305 का परिचालन होगा। इस बात की पुष्टि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने की है।
गाड़ी सं. 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 10.15 बजे खुलकर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हाल्ट एवं 12.12 बजे लालगंज रूकते हुए 1 बजे वैशाली पहुंचेगी।
वापसी में 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 1.15 बजे वैशाली से खुलकर 1.32 बजे लालगंज, 1.40 बजे घटारो हाल्ट, 1.52 बजे हरौली फतेहपुर, 2.04 बजे घोसवर, 2.15 बजे हाजीपुर, 2.30 बजे सोनपुर, 3.15 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 3.27 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 3.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 4.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।